विश्व खाद्य दिवस पर अमरजीत भगत ने गिनाई भूपेश सरकार की 11 महीने की उपलब्धि | Food Minister Amajeet Bhagat's Press Conference

विश्व खाद्य दिवस पर अमरजीत भगत ने गिनाई भूपेश सरकार की 11 महीने की उपलब्धि

विश्व खाद्य दिवस पर अमरजीत भगत ने गिनाई भूपेश सरकार की 11 महीने की उपलब्धि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: October 16, 2019 11:50 am IST

रायपुर: आज का दिन पूरे विश्व में खाद्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमजीत सिंह भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। मीडिया को संबोधित करते हुए अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि सूनिवर्सल पीडिएस सिस्टम के तहत सरकार ने 2 करोड़ लोगों की जानकारी जुटाई है। 99 प्रतिशत लोगों तक सरकार पहुंच चुकी है। सरकार ने तय किया है कि खाद्यान के लिए 2770 करोड़ की जगह 4000 करोड़ खर्च किया जाएगा।

Read More: पूर्व विधायक के बेटे और मंत्री सहित 19 लोगों को जेल, विधानसभा चुनाव के दौरान थाने में किए थे मारपीट और हंगामा

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि एनीमिया से लड़ाई के लिए सरकार ने पीड़ितों को गुड़ और चना बांटने का फैसला लिया है। यह योजना बस्तर संभाग से लागू किया जाएगा। 17 रुपए प्रतिकिलो के दर से सरकार जनता को 2 किलो गुड़ देगी। वहीं, निजी छात्रावास और आश्रमों को चावल दिया जा रहा है साथ ही 12.90 लाख राशनकार्ड धारियों को केरोसिन वितरण किया जा रहा है।

Read More: राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, 17 नवंबर तक आएगा फैसला

सरकार ने फर्जी राशनकार्ड धारियों के खिलाफ भी एक्शन लेने का प्लान तैयार किया है। राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान 2 लाख राशन कार्डों में गड़बड़ी पाई गई है। यह गड़बड़ आधार मिलान के दौरान पकड़ी गई है।

Read More: राम मंदिर में सुनवाई पूरी होने पर बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, राम मंदिर वाली होगी इस बार दिवाली

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/N0wNjAKhExY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers