किराना दुकानों और होटलों में खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश, अमानक सामानों का सेंपल भेजा गया जांच के लिए | Food department team gave a push in grocery stores and hotels,

किराना दुकानों और होटलों में खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश, अमानक सामानों का सेंपल भेजा गया जांच के लिए

किराना दुकानों और होटलों में खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश, अमानक सामानों का सेंपल भेजा गया जांच के लिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: February 12, 2021 2:59 pm IST

सिवनी: कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों की औचक जांच कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार 12 फरवरी को घंसौर मुख्यालय स्थित विभिन्न किराना दुकानों एवं होटलों का औचक निरीक्षण किया गया।

Read More: शासन के सहयोग से 40 छात्र विदेश में करेंगे पढ़ाई, पिछड़ा वर्ग के 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान

निरीक्षण के दौरान शिवहरे आटा चक्की से पीसे धनिया, हल्दी एवं मिर्च पाउडर का नमूना जांच हेतु लिया गया। मिलावट की संभावनाओं को देखते हुए 132 किलो ग्राम मसाला पाउडर जप्त किया गया है तथा नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की ओर भेजा गया।

Read More: कांग्रेसियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म की शूटिंग का कर रहे थे विरोध

इसी क्रम में विगत 11 फरवरी को सिवनी नगरीय क्षेत्र स्थित बॉस कैंटीन, नईस प्रोविजनश, नीलकंठ होटल, पंडित भोजनालय सहित डेयरी एवं होटलों का निरीक्षण जाँच दल द्वारा किया गया। जांच दौरान पंडित भोजनालय में पानी पाउच अमानाक पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट करवाया गया तथा चौरसिया डेयरी से मक्खन, जैन दूध डेयरी से मावा एवं पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया। लिए गए नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Read More: अपराधी रवि गुर्जर 9 माह के लिए जिला बदर, इन जिलों की सीमाओं में नहीं कर सकेगा प्रवेश