कवर्धा: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले एक बार फिर सीमावर्ती राज्यों के बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को भी पंडरिया एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम ने 8 धान कोचिए और एक राइस मिल पर दबिश देकर लगभग 4300 बोरा धान, 400 बोरा चावल, 400 बोरा कनकी जब्त की है। जब्त सामाग्रियों की अनुमानित लागत 29 लाख बताई जा रही है।
Read More: नेशनल हाइवे पर दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, तीन युवकों की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे
वहीं, दूसरी ओर खाद्य विभाग की टीम ने मालखरौदा, डभरा और पामगढ़ क्षेत्र के व्यवसायियों से 460 क्विंटल धान जब्त किया है। बता दें कि मंडी अधिनियम की कार्रवाही के तहत कल भी 1 हजार क्विंटल जब्त किया गया था।
गौरतलब है सरकार ने शनिवार को बिचौलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का एक आंकड़ा जारी करते हुए कहा था कि अब तक 63 वाहनों सहित 19 हजार 33 क्विंटल धान जब्त किया गया। अवैध धान परिवहन के 190 प्रकरण बनाए गए है इनमें से एक प्रकरण पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। शेष प्रकरणों पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Read More: धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई जारी, 15 वाहनों सहित 1 हजार क्विंटल धान जब्त
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9EOg0PFPwek” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>