खाद्य नियंत्रण विभाग की टीम को बनाया बंधक, मिल मालिक ने तहसीलदार के साथ की अभद्रता | Food control department's team made hostage Mill owner committed indecency with Thasildar

खाद्य नियंत्रण विभाग की टीम को बनाया बंधक, मिल मालिक ने तहसीलदार के साथ की अभद्रता

खाद्य नियंत्रण विभाग की टीम को बनाया बंधक, मिल मालिक ने तहसीलदार के साथ की अभद्रता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: October 19, 2019 6:25 am IST

भिंड। आलमपुर इलाके में खाद्य नियंत्रण विभाग की टीम को बंधक बनाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ सैम्पलिंग की कार्रवाई के लिए यहां पहुंचे थे, छापा के दौरान तेल मिल मालिक ने नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता की और टीम सहित बंधक बना लिया।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के कैशियर- एकाउंटेट समेत कई कर्मचारियों के घर आयकर का छापा…

नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ सैम्पलिंग की कार्रवाई के लिए आलमपुर स्थित तेल की मिल में पहुंचे थे। इसी दौरान मिल मालिक ने अपने पूरी टीम को बंधक बना लिया । तेल मिल मालिक ने नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता भी की।

ये भी पढ़ें- परिवार वालों के साथ दीवाली नहीं मना पाएंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार न…

घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक मिल मालिक यहां से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 
Flowers