लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन देना जारी, बुधवार को एक लाख 46 हजार जरूरतमंदों को मिला भोजन व खाद्यान्न, 1 लाख 21 हजार मास्क और सेनेटाइजर वितरित | Food and ration continue to be provided to the needy in lockdown, 1 lakh 46 thousand needy got food and food grains, 1 lakh 21 thousand masks and sanitizer distributed

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन देना जारी, बुधवार को एक लाख 46 हजार जरूरतमंदों को मिला भोजन व खाद्यान्न, 1 लाख 21 हजार मास्क और सेनेटाइजर वितरित

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन देना जारी, बुधवार को एक लाख 46 हजार जरूरतमंदों को मिला भोजन व खाद्यान्न, 1 लाख 21 हजार मास्क और सेनेटाइजर वितरित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: April 8, 2020 1:54 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर राज्य के सभी जिलों में गरीबों, अन्य स्थानों के श्रमिकों एवं निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला अनवतर रूप से जारी है। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य भर में जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं।

पढ़ें- कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेकाहारा में हो सकेगी बेहतर व्यवस्था, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्रशिक्षित 

राज्य में बुधवार 8 अप्रैल को एक लाख 46 हजार 491 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाइजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को लगातार मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 8 अप्रैल को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से एक लाख 20 हजार 854 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल की पहल पर दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के 26 हजार 505…

यह उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के चलते जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं के सहयोग से संचालित राहत कार्यक्रमों एवं शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 14 लाख 47 हजार 711 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यन्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए 14 लाख 53 हजार 920 मास्क सेनेटाईजर एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण जनसामान्य को किया गया है।

पढ़ें- रायपुर मंडल ने कम्युनिटी हॉल, रेलवे इंस्टिट्यूट को क्वॉरेंटाइन सेंट…

प्रदेश में 8 अप्रैल को 28 जिलों में एक लाख 46 हजार 491 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन उपलब्ध कराने के साथ ही एक लाख 20 हजार 854 लोगों को आवश्यक मदद एवं मास्क आदि का वितरण किया गया है। शासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से आज दुर्ग जिले में सर्वाधिक 66 हजार 807 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामाग्री का वितरण किया गया है। इसी तरह सुकमा जिले में 1161, राजनांदगांव में 7883, रायगढ़ 3586, बस्तर में 11,497, कांकेर में 39,066, बीजापुर में 339, जशपुर में 500, कोरिया में 6116, सूरजपुर में 2532, बालोद में 665, कबीरधाम में 2128, बलौदाबाजार में 7083, धमतरी में 2522, महासमुंद में 956, बलरामपुर में 7692, कोरबा में 8068, सरगुजा में 2235, जांजगीर-चांपा में 2522, बिलासपुर में 5520, रायपुर में 22,578, कोण्डागांव में 2605, दंतेवाड़ा में 25,555, बेमेतरा में 383, गरियाबंद में 22,244, नारायणपुर में 1485, मुंगेली में 12,537 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1113 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं।

 
Flowers