इंदौर: शहर के एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, एक ही परिवार के चार लोगों की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। होटल के कमरे में लाश मिलने के बाद होटल स्टाफ सहित आस-पास के लोगों में हड़कंप गच गया। बताया जा रहा है कि मृतक आईटी इंजीनियर, उसकी पत्नी और दो जुड़वा बच्चों की लाश मिली है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के अपोलो डीबी सिटी में रहने वाले आईटी इंजीनियरिंग अभिषेक, पत्नी प्रीति और उसके दो जुड़वा बच्चों की लाश गुरुवार को क्रिसेंट रिसोर्ट के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है अभिषेक एक दिन पहले क्रिसेंट रिसोर्ट में कमरा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यहां रूका हुआ था, लेकिन गुरुवार को शाम तक परिवार का कोई भी सदस्य बहर नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने मास्टर चाबी से कमरे को खोला।
कमरे को खोलते ही होटल स्टाफ के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेड पर अभिषेक, पत्नी प्रिति और उनके दोनों बच्चों की लाश पड़ी थी। इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिलहाल प्रारंभिक जांच में पुलिस की टीम को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, मृतकों के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nIMiiWieLl8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>