गायों के साथ बीच नदी में फंसा चरवाहा, पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.. देखिए | chhindwara news, Flood situation in river drains due to rain

गायों के साथ बीच नदी में फंसा चरवाहा, पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.. देखिए

गायों के साथ बीच नदी में फंसा चरवाहा, पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: August 8, 2019 7:06 am IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते नदी में अचानक पानी आ जाने से एक चरवाहा बीच नदी में अपनी गायों के साथ फंस गया। पुलिस ने रेस्कयू कर चरवाहे को पानी से बाहर निकला। गायों को चराने चरवाहा जंगल में नदी की ओर गया हुआ था। इसी दौरान एकाएक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा। (Chhindwara News)

देखें वीडियो-

पढ़ें-सिंगापुर में प्रशिक्षण लेंगे 5 आईपीएस अफसर, ट्रेनिंग लेने के बाद होगी वापसी.. जानिए

जैतपुरखुर्द निवासी रामलाल सूर्यवंशी बुधवार दोपहर को अपनी गायों को चराने गांव के जंगल में गया था। रामलाल नदी के बीचों बीच गायों को चरा रहा था। इसी दौरान अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया।

पढ़ें- सोने के दाम में उछाल, गोल्ड की कीमत 38 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम से …

लगातार बारिश के कारण कुछ देर बाद ही नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा इस कारण रामलाल नदी के बीचों बीच चारों तरफ से घिर गया और उसे बाहर निकलने में काफी परेशानी होने लगी जिसके बाद वहां से जा रहे कुछ राहगीरों ने रामलाल को नदी के बीच फंसा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो रामलाल को नदी के बीचों बीच से किनारे लाया और फिर तेज़ लहरों से रस्सी के सहारे मानव श्रृंखला बनाकर बाहर निकाल लिया।

पढ़ें- करीब 15 घंटे लगातार बारिश से हालात खराब, शहर के कई कॉलोनियों में लो…

जम्मू की सड़कों में नजर आए डोभाल, लोगों के साथ खाया खाना

 
Flowers