सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जिले में पिछले 15 दिनों के भीतर तीसरी बार बाढ़ जैसे हालात बने हैं। पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते शबरी नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। सड़कों में अब भी पानी भरा हुआ है।
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर लाया गया बीजेपी ऑफिस, राजकीय सम्मान के साथ तीन बजे
बता दे कि लगातार बारिश से शबरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं तेलंगाना में गोदावरी नदी भी उफान पर है, और सुकमा से कोंटा के बीच कई जगह सड़कों पानी भर गया है। इसके चलते यात्री समेत बसों और वाहनों को सुकमा दोरनापाल और कोंटा में सुरक्षा के लिहाज से रोका दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज को अफगानिस्तान और मालदीव के विदेश मंत्रियों ने दी
लगातार तेज बारिश से छत्तीसगढ़ का तेलंगाना से संपर्क टूट गया है। कोन्टा भद्राचलम मार्ग पर पानी भर गया है। शबरी व गोदावरी नदी समेत सभी नदी नाले उफान पर है। ठहरे हुए यात्रियों को भोजन का इंतजाम कराया जा रहा है। (Sukma flood news)
PM Modi Mann Ki Baat : बस्तर ओलंपिक से नई…
13 hours agoHanumanji Ki Jati Kya Hai? : इस जाति में पैदा…
14 hours agoनए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
16 hours ago