लगातार मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर मलगेर नदी, साप्ताहिक बाजार गए 30 ग्रामीण फंसे | flood in malger river sukma

लगातार मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर मलगेर नदी, साप्ताहिक बाजार गए 30 ग्रामीण फंसे

लगातार मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर मलगेर नदी, साप्ताहिक बाजार गए 30 ग्रामीण फंसे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: July 28, 2019 3:59 pm IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा में लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालात को देखते हुए सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आवागमन रोक दिया गया है। साथ ही मौके पर गोताखोरों की टीम तैनात किए गए हैं। बता दें गादीरास स्थित मलगेर नदी उफान पर पर है, जिसके गादीरास का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

Read More: अंतागढ़ टेपकांड में नया मोड़, फिरोज सिद्दीकी बोले- IAS अफसरों से मिलकर ये लोग रच रहे मेरी हत्या की साजिश

वहीे, दूसरी ओर खबर आ रही है कि मलगेर नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने से गादीरास साप्ताहिक बाजार गए 30 ग्रामीण गादीरास में ही फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण कोंडरे इलाके के रहने वाले हैं।

Read More: कांवड़ यात्रा में कई किलो सोना पहनकर निकले ‘गोल्डन बाबा’, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़

बता दें कि मलगेर नदी का जलस्तर बढ़ने की जानकारी होने पर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार अधिकारियों के साथ पहुंचे और स्थिति का जयाया लिया। इस दौरान उन्होंने इलाके के ग्रामीणों से उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की उन्हें बढ़ रहे जल स्तर से सावधान रहने की बात कही। कलेक्टर ने लोगों से पुल के ऊपर वह रहे पानी में नदी पार नहीं करने की समझाइश दी। कलेक्टर ने मौके पर राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी केएल सोरी भी मौजूद रहे।

Read More: मंत्रालय में हनीट्रैप की आशंका से हड़कंप, वायरल वीडियो में IAS अधिकारी कर रहा शराब पीकर युवती से अश्लीलता

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tFR2Xj5M7yQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers