पांच मंजिला इमारत धराशायी, 200 लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF की कई टीमें मौके पर | Five-storey building collapsed, 200 people feared buried, many teams of NDRF on the spot

पांच मंजिला इमारत धराशायी, 200 लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF की कई टीमें मौके पर

पांच मंजिला इमारत धराशायी, 200 लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF की कई टीमें मौके पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: August 24, 2020 3:22 pm IST

रायगढ़। महाराष्ट्र में मुंबई के पास रायगढ़ जिले के म्हाड इलाके में एक पांच मंजिला इमारत धराशायी हो गई है। इमारत के धराशायी होने पर कई लोग दब गए है, मलबे में 200 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ की तीन टीम मौके पर पहुँच गई हैं, 10 से अधिक लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें:इस राज्य के पूर्व सीएम की ​​तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में किए गए भर्ती, द…

बताया जा रहा है कि जब ये इमारत गिरी तब लोग उसमें थे, बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे, आज इमारत अचानक गिर गई, इससे अफरातफरी मच गई, बिल्डिंग में करीब 200 लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है, एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें: 29 जून को फरार हुई थी शालिनी यादव, फैज़ल की फ़िज़ा बनकर आई सामने, म…

 
Flowers