सुकमा। जिले में नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ़्तार किया गया है। कटेकल्याण एरिया कमेटी का 5 लाख का इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए आगे बढ़ रहा टिड्डी दल ने भंडारा में डाला डेरा, 3 दल उत्तर प्रदेश की ओर रवाना
बता दें कि पकड़े गए पाँच लाख के इनामी माड़वी जोगा जो कि कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था उसकी ही निशानदेही पर यह कार्यवाई हुई है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर हथियार सप्लायर के घर से देशी हथियार समेत कई सामग्री बरामद की गई हैं।
ये भी पढ़ें: स्कूलों के मध्यान्ह भोजन योजना में संलग्न रसोइयों के वेतन से अब नही…
इसे नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर सुकमा पुलिस की बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है, जिसमें नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला व्यक्ति उड़ीसा से गिरफ़्तार हुआ है, उड़ीसा के भसड़ीगुड़ा गाँव में घर पर हथियार फ़ैक्ट्री बनाकर रखा था। यह कई वर्षों से नक्सलियों को देशी हथियार की सप्लाई करता था। पुलिस ने जग्गनाथ बरनई नाम के व्यक्ति को उड़ीसा से गिरफ़्तार किया।