दमोह: उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा ने पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वहीं, पूर्व मंत्री जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने पर कार्रवाई हुई है। कार्रवाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निर्देश दिया था।
Read More: IAS अधिकारियों का तबादला, उपचुनाव के बाद दमोह कलेक्टर को बनाया गया उप सचिव
गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी को कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन ने करारी मात दी है। वहीं, हार के राहुल लोधी ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सुनियोजित तरीके से उन्हें हराया गया है। उपचुनाव में पार्टी के खिलाफ ही भीतरघात हुआ था।
Follow us on your favorite platform: