पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में, इंदौर सांवेर से तुलसी सिलावट आगे, सुमित्रा देवी ने भी बनाई बढ़त | First trend in favor of BJP Tulsi Silva ahead of Indore Sanwer Sumitra Devi also increased

पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में, इंदौर सांवेर से तुलसी सिलावट आगे, सुमित्रा देवी ने भी बनाई बढ़त

पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में, इंदौर सांवेर से तुलसी सिलावट आगे, सुमित्रा देवी ने भी बनाई बढ़त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: November 10, 2020 3:16 am IST

इंदौर । पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में, इंदौर सांवेर से तुलसी सिलावट आगे हैं। वहीं नेपा नगर से सुमित्रा देवी कास्डेकर भी पहले राउंड में आग चल रही हैं। तीसरा और चौथा रुझान भी बीजेपी के पक्ष में आया है।

ये भी पढ़ें- कौन मारेगा मरवाही का मैदान, छत्तीसगढ़ की एक सीट मरवाही पर भी कुछ ही…
वहीं मंदसौर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है। वहीं रुझानों के पहले

इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग का बयान सामने आया है। डंग ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से जीत सुनिश्चित है।  आज मंगलवार है मैं हनुमान जी का भक्त हूं। आज जरूर बजरंगबली जीत दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें- 28 सीटों पर मतगणना, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, www.ibc…

बता दें कि शिवपुरी  जिले की 2 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु हो गई है। करैरा विधानसभा के लिए 25 राउंड में काउंटिंग की जा रही है। काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- यहां एक के बाद एक भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए, देखें तीव्रता

पोहरी विधानसभा के लिए 22 राउंड में काउंटिंग की जा रही है। पोहली विधानसभा के लिए भी 14 टेबल लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कौन मारेगा मरवाही का मैदान, छत्तीसगढ़ की एक सीट मरवाही पर भी कुछ ही..

मतगणना से पहले अशोकनगर में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने पूजा-अर्चना की है। जज्जी ने प्राचीन राजराजेश्वर और तार वाले बालाजी मंदिर में दर्शन किए हैं। जजपाल सिंह जज्जी ने कहा-मुझे मेरे इष्ट देव पर पूरा भरोसा है।

ये भी पढ़ें- 28 सीटों पर मतगणना, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, www.ibc…

छतरपुर के बड़ा मलहरा से कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती मतगणना स्थल पहुंची, राम सिया भारती ने कहा कि कांग्रेस की जीत होगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

धार में बदनावर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु हो गई है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में  मतगणना की जा रही है। यहां  22 चरणों में  मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें- यहां एक के बाद एक भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए, देखें तीव्रता

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। कार्यालय से लेकर सड़क तक बैरिकेडस लगाए गए हैं। कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी समेत 7 साल की मासूम को आरोपी ने किया आग के हवाले, खुद भी …

 
Flowers