पहली बार नक्सल क्षेत्र कुॅएमारी में हुआ मतदान, केशकाल में 77 प्रतिशत और बडेराजपुर ब्लॉक में 81.27 प्रतिशत मतदान | First time polling was held in Naxal area Kumari, 77 percent in Keshkal and 81.27 percent in Badrajpur block.

पहली बार नक्सल क्षेत्र कुॅएमारी में हुआ मतदान, केशकाल में 77 प्रतिशत और बडेराजपुर ब्लॉक में 81.27 प्रतिशत मतदान

पहली बार नक्सल क्षेत्र कुॅएमारी में हुआ मतदान, केशकाल में 77 प्रतिशत और बडेराजपुर ब्लॉक में 81.27 प्रतिशत मतदान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: February 3, 2020 3:20 pm IST

केशकाल। कोंडागाँव जिला के केशकाल ब्लॉक और बडेराजपुर ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ । सुबह 7 बजे से ही सभी बूथ केंद्रों में ग्रामीण मतदान करने पहुंचे थे। दोनों ब्लॉक में जिला पंचायत के 4, जनपद पंचायत के 33 व ग्राम पंचायत के 111 सीटों के लिए मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने ली आयुर्वेदिक कॉलेजों के प्रोफेसरों और अधिकारियों की बैठक, वेतन पैकेज बढ़ाने और नई भर्तियों पर कही बड़ी बात

बड़ेराजपुर ब्लॉक में दो जिला पंचायत में 6 प्रत्याशी, 17 जनपद पंचायतों में 48 प्रत्याशी व 46 ग्राम पंचायत में 152 प्रत्याशी खड़े हुए थे वहीं केशकाल ब्लॉक में भी दो जिला पंचायत में 6 प्रत्याशी, 17 जनपद पंचायत में 1 प्रत्याशी चुनाव से पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी, तो वही 16 जनपद पंचायत के लिए 57 प्रत्याशी मैदान मे थे। वहीं 69 ग्राम पंचायत में 6 ग्राम में सरपंच निर्विरोध जीते थे, बचे 62 ग्राम पंचायत में 219 प्रत्याशी चुनावी मौदान में खड़े थे। तीन बजे तक बडेराजपुर में 81.27 प्रतिशत मतदान हुआ है वही केशकाल ब्लॉक में 77 प्रतिशत 3 बजे मतदान हुआ ।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने पत्नी के साथ काटा केक काटकर मनाई…

दोनों ब्लॉक में कई ऐसे दिव्यांग है जो चल फिर नहीं सकते, उनके लिए प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था किया गया था उन सब के लिए व्हील चेयर का इंतजाम किया गया था । उसी तरह केशकाल ब्लॉक के ग्राम डोहलापारा में एक दिव्यांग महिला मतदान करने पहुची ।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में तीन IPS अधिकारियों के तबादले, दिपांशु का…

खास बात यहाँ है कि उस दिव्यांग महिला का नाम उर्मिला जैन उम्र 45 वर्ष जो कक्षा 10 वीं तक की पढ़ाई कर चुकी हैं चर्चा के दौरान उनका कहना है कि में अपने परिवार के लोग जब मतदान करने जाते थे तक मैं भी हिम्मत जुटाते हुए मतदान करने पहुची तक से लेकर आज तक मैं लगातार मतदान करती हूं मुझे दिव्यांग पेंशन के अलावा और कुछ भी शासकीय सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने का स्वरा भास्कर ने …

रिटर्निंग ऑफिसर राकेश साहू ने बताया कि केशकाल ब्लॉक में 39 मतदान केंद्र, अति संवेदनशील क्षेत्र माने गए हैं वही कुँएमारी में जहां पर वर्षों से मतदान नहीं हुआ था हर बार मतदान केंद्र को बदला जाता था लेकिन पुलिस व प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बाद कुँएमारी में दो मतदान केंद्र बनाया गया था।

 
Flowers