भोपालः कलेक्टर अविनाश लवानिया ने थर्ड जेंडर कम्युनिटी के विकास और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक विशेष पहल की है जिसमें भोपाल के ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) दिए जाने की शुरुआत की है। देश में थर्ड जेंडर को पहचान पत्र शुरू करने के बाद अब सामाजिक न्याय विभाग के साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी इस समाज के वर्ग को उपलब्ध हो सकेगा।
सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक आर.पी. सिंह ने बताया कि भोपाल जिले ने संभवत देश में पहली बार इस प्रकार की कार्रवाई से ट्रांसजेंडर समाज को एक विशेष पहचान मिलेगी। इसके साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा और शासन स्तर पर योजनाएं भी बनाई जा सकेंगी। भोपाल जिले में इसकी शुरुआत की गई है अब भोपाल के सभी ट्रांसजेंडर के पहचान पत्र बनाए जाएंगे।
Read More: पीएम किसान योजना, इन किसानों को भी जल्द मिलने लगेगा सालाना 6 हजार.. जानिए
In a historic day for #TransgenderRights, Bhopal, Madhya Pradesh became the first city & state to issue #Transgender Certificate and Transgender Identity Card applied through the National Online Portal for Transgender Persons of Ministry of Social Justice & Empowerment, GoI. pic.twitter.com/fDnoYfvEGH
— Thawarchand Gehlot (@TCGEHLOT) January 9, 2021