पेंड्रा: जिला बनने के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में धीरे-धीरे अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। इसी कड़ी में गृह विभाग ने आज जिले के अनुविभागीय अधिकारी की पदस्थानपा की है। गृह विभाग ने गौरव मंडल को जिले का अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किया है।
बता दें कि इससे पहले गौरव मंडल अम्बिकापुर में उप पुलिस अधीक्षक, एसीबी के पद पर पदस्थ थे। अब वे मरवाही के पहले अनुविभागीय अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।