देश में कोरोना से पहली मौत, सऊदी अरब की यात्रा से लौटे बुजुर्ग ने तोड़ा दम | First death from Corona in the country, elderly returned from visit to Saudi Arabia died

देश में कोरोना से पहली मौत, सऊदी अरब की यात्रा से लौटे बुजुर्ग ने तोड़ा दम

देश में कोरोना से पहली मौत, सऊदी अरब की यात्रा से लौटे बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: March 13, 2020 3:58 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। कर्नाटक में दो दिन पहले 76 वर्षीय एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा था। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है। 

पढ़ें- कोरोना से कोई नहीं सुरक्षित, अब कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी भी हुईं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘‘कलबुर्गी के 76 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी मृत्यु हो गई थी और जो कोविड-19 संक्रमण का संदिग्ध मरीज था, उसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पढ़ें- राज्यसभा में कपिल सिब्बल ने दिल्ली हिंसा पर सरकार से पूछा- भड़काऊ भ…

उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।” राज्य के संयुक्त निदेशक, संक्रामक रोग, बी.जी. प्रकाश कुमार ने कहा कि शव के अंतिम संस्कार में सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘शव को पूरी तरह संक्रमण रहित किया और भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।”

पढ़ें- कोरोना के कहर से शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के 11.42…

श्रीरामुलु के मुताबिक इस व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाये जा रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नयी दिल्ली में बताया कि 29 जनवरी से 29 फरवरी तक सउदी अरब की यात्रा पर रहे व्यक्ति की मौत ‘‘एक से ज्यादा बीमारियों के कारण हुई है और उसके कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.” अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति 29 फरवरी को हैदराबाद पहुंचा और वहां से कर्नाटक में कलबुर्गी गया।

पढ़ें- ऐसी क्या बात हुई कि राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मै…

भारत के सात राज्यों में कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है। हेल्थ मिनिस्टरी ने बताया कि इन 16 नए मामलों में से 11 मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers