नीमच। कोरोना से जिले में पहली मौत का मामला सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज की इंदौर हॉस्पिटल में मौत हो गई है। नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने की मौत की पुष्टि की है। अब तक नीमच जिले में 39 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बम धमाका, सेना के एक मेजर समेत छह सुरक्षाकर्मियों की …
इससे पहले बुधवार को नीमच जिले में कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नीमच में मरीज़ों की संख्या 39 हो गई है। नीमच कलेक्टर ने नए मामलों की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से अपनी 20 गर्लफ्रेंड्स के साथ होटल में बंद है इस देश …
इससे पहले बुधवार सुबह मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 4 हजार 4 पहुंच गई है। प्रदेश में में अब तक कोरोना से 228 मरीजों की मौत हुई है, और 1 हजार 8 सौ 60 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 2016 पहुंच गई है। जबकि 92 की मौत हुई है, वहीं स्वस्थ्य होने के बाद 926 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में 804 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 34 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 460 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। इंदौर भोपाल के बाद तीसरा नंबर उज्जैन का है। जहां कुल केस 264 है…यहां अब तक 45 की मौत हुई है, जबकि 106 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबलपुर में 147 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 8 की अब तक मौत हुई है। वहीं खंडवा में 79 और धार में 86, रायसेन में कोरोना के 65 केस सामने आ चुके हैं।