छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम भूपेश बघेल- नेता प्रतिपक्ष ने किया याद | First day of monsoon session of Chhattisgarh assembly Tribute paid to former Chief Minister Ajit Jogi CM Bhupesh Baghel remembered

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम भूपेश बघेल- नेता प्रतिपक्ष ने किया याद

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम भूपेश बघेल- नेता प्रतिपक्ष ने किया याद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: August 25, 2020 6:00 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। मानसून सत्र के पहले दिन सर्वप्रथम दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। सत्र के पहले दिन शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को याद करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने उनसे जुड़ी कई सारी विशेषताओं का उल्लेख किया । CM भूपेश बघेल ने कहा कि अजीत जोगी सपनों के सौदागर थे, जोगी ने राज्य की नींव अच्छे ढंग से रखी,परिणामस्वरुप आज छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति अच्छी है । सीएम बघेल ने कहा कि मैं जोगी मंत्रिमंडल में राजस्व मंत्री था, तब उनसे काफ़ी कुछ सीखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी पूर्व सीएम अजीत जोगी को याद किया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व CM अजीत जोगी को  श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जोगी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय काम किया,हिंदुस्तान के राजनेताओं में जोगी की विशिष्ट पहचान थी। अकाल की स्थिति में भी लोगों को रोजगार दिया। जीवन में संघर्ष उनके साथ हमेशा बना रहा। जीवन कम पड़ गया लेकिन उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ। 

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले

विधानसभा कार्यवाही के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को याद करते हुए JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, क्रिकेट स्टेडियम सहित नवा रायपुर की नींव अजीत जोगी ने रखी, फसल चक्र परिवर्तन की शुरुआत अजीत जोगी ने की है। JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा अजीत जोगी का शरीर कमजोर था लेकिन इरादा फौलादी था। दो पैर में चलने वाले भी इतनी मेहनत नहीं कर पाएंगे।

इससे पहले विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, बैठक में सत्र की कार्रवाई पर मंत्रणा की गई।

ये भी पढ़ें- नीति आयोग ने सुकमा में पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के कार्यों को सराहा, सीएम भपेश बघेल ने

इस बैठक में स्पीकर डॉ चरणदास महंत, सीएम भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे के साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद रहे

 
Flowers