रायपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, विदेश यात्रा से लौटी युवती में मिला संक्रमण, परिवार सहित एम्स में किया आइसोलेटेड | First corona positive found in Raipur chhattisgarh Transition found in the woman who returned from traveling abroad Isolated in AIIMS with family

रायपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, विदेश यात्रा से लौटी युवती में मिला संक्रमण, परिवार सहित एम्स में किया आइसोलेटेड

रायपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, विदेश यात्रा से लौटी युवती में मिला संक्रमण, परिवार सहित एम्स में किया आइसोलेटेड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: March 19, 2020 4:54 am IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। रायपुर में रहने वाली एक युवती कोरोना पॉजिटिव है। युवती 15 मार्च को विदेश यात्रा कर रायपुर लौटी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद रायपुर एम्स प्रबंधन ने इसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार के मंत्री सहित विधायकों को मिली जमानत, होटल में जबरन…

युवती को देर रात रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के माता-पिता का भी सैंपल लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती के साथ उसके माता पिता भी विदेश यात्रा पर थे, लेकिन आशंका होने पर केवल युवती का ही रायपुर एम्स में सैंपल लिया गया था। देर रात जांच रिपोर्ट आने पर युवती को माता-पिता समेत अस्पताल बुलाया गया।

ये भी पढ़ें- बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई, वकील ने कहा ‘बागी विधायक भोपाल आ…

रायपुर एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ करन पीपरे का कहना है कि अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। पीड़ित युवती को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एहतियातन माता-पिता को भी अस्पताल में ही रखा गया है। वहीं, कोरोना को लेकर IBC24 लगातार जागरूक कर रहा है। लोगों से संयम बरतने की अपील है। कोरोना से घबराएं नहीं… सतर्क रहें… बचाव के सभी साधन अपनाएं… और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 
Flowers