भोपाल: मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं। कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीन के खराब होने और मतदान देर से शुरू होने की भी खबरें आई है। प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने भी सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। वहीं, दूसरी ओर मुरैना के कुछ इलाकों में मतदान के दौरान फायरिंग की खबरें सामने आ रही है। फायरिंग की खबरों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हमने अफसरों और आब्जर्वर को पहले ही आगाह कर दिया था कि फायरिंग होगी।
मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा सीट के कई पोलिंग बूथों में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच फायरिंग की खबरें सामने आई है। हालांकि अभी इन घटनाओं से किसी के हताहता होने की खबरें सामने नहीं आई है। सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस और प्रशासन की टीम हालात को काबू करने की कवायद में लगी हुई है।
इस घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हमने पहले भी चुनाव आयोग, IPS अफसरों, आब्जर्वर को पहले ही आगाह कर दिया था कि फायरिंग होगी। सरकार ने वहां जिन लोगों की ड्यूटी लगाई है, उन्हें वहां से हटाने की मांग भी की थी। पुलिस प्रशासन कितनी कोशिश कर ले, भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ नाराजगी बढ़ेगी। बूथ कैप्चरिंग प्रशासन की बड़ी असफलता है, जनता को वोट डालने दिया गया तो भाजपा हारेगी।
Read More: CM शिवराज ने मतदाताओं से की अपील, देखें ट्वीट
उन्होंने आगे कहा कि है कि मुझे भरोसा है कांग्रेस 28 सीटों पर जीतेगी। ये चुनाव सिंधिया VS रेस्ट है,सिंधिया से BJP के लोग भी खुश नहीं है। सिंधियाजी के कार्यकर्ता मार खाते हैं और सिंधियाजी अपने कार्यकर्ताओं से झूठ बोलते हैं।