अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, डीएसपी स्तर के 1 अफसर सहित 3 एसआई और 4 सिपाही शहीद | Firing police team to catch criminals, 1 officer of DSP level including 3 SI and 4 soldiers martyred

अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, डीएसपी स्तर के 1 अफसर सहित 3 एसआई और 4 सिपाही शहीद

अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, डीएसपी स्तर के 1 अफसर सहित 3 एसआई और 4 सिपाही शहीद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 3:00 am IST

कानपुर, उत्तरप्रदेश। अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी गुरुवार को हुए इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। घटना में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत, 3 सब इंस्पेक्टर, 4 सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए हैं वहीं कई पुलिस वाले इस घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं।

पढ़ें- चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर दुकानदारों का बड़ा बयान, कहा- भारत में चीनी …

घटना राजधानी लखनऊ से 150 किमी दूर कानपुर के डिकरु गांव में हुई है। तीन थानों की टीम कुख्यात अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। विकास के नाम 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही विकास ने एक मर्डर किया था, इसी केस के सिलसिले में टीम उसे पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी।

पढ़ें- मतदान के नियमों में बड़ा बदलाव, अब बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डाल …

टीम अपराधी को गिरफ्तार करने के इरादे से गई थी लेकिन घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया। टीम पर तीन तरफ से गोलीबारी हुई थी। इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अपराधियों ने गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया लेकिन पुलिस की टीम उसे हटाकर गांव पहुंचने में सफल रही थी। पुलिस के गांव में दाखिल होते ही अपराधियों ने छतो से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

पढ़ें- पलट गया पासा, भारत को दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट F-35 देगा अमे…

पुलिसकर्मियों की शहादत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेश एचसी अवस्थी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।