इतवारी बाजार में लगी आग, बेकरी और होटल सहित 5 दुकानें जलकर हुआ खाक | Fire in Market, Five Shops burnt, lakhs rs loss

इतवारी बाजार में लगी आग, बेकरी और होटल सहित 5 दुकानें जलकर हुआ खाक

इतवारी बाजार में लगी आग, बेकरी और होटल सहित 5 दुकानें जलकर हुआ खाक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: December 16, 2019 5:19 am IST

बालाघाट। बीती देर रात इतवारी बाजार में शॉट सर्किट से आग भड़क गई। बेकरी और होटल सहित 5 दुकानों में भीषण आग लगने से लाखों का सामना जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर ​दमकल की टीम आग को काबू करने में लगी हुई है।

Read More News:बब्बू-छब्बू के अवैध निर्माण पर चलेगा निगम का बुल्डोजर, जानिए कैसे श…

जानकारी के अनुसार घटना बीती देर रात करीब 2-3 बजे की है। बताया जा रहा है कि इतवारी बाजार में एक दूकान में आग लगने के बाद लगे 5 बेकरी और होटल में आग भड़क गई। आग की जानकारी होने के बाद तुरंत इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई।

Read More News:‘विजय दिवस’ कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ होंगे शामिल, बांग्लादेश मुक्त..

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को काबू किया। भारी मशक्कत के बाद सुबह होते तक आग पर काबू पा लिया गया। बावजूद अभी भी चिंगारी रह रह की उठ रही है। वहीं, आग से करीब 20 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Read More News:जंगल सफारी में शावक ‘निर्भय’ की मौत, एक सप्ताह से खराब थी तबीयत