बिलासपुर: आईजी दफ्तर के सामने स्थित मरवाही विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सरकारी आवास मरवाही सदन में कर्मचारी द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले को लेकर जोगी पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में शिकायम मृतक के भाई ने की है। मृतक के भाई ने जोगी पिता-पुत्र पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि 15 जनवरी की शाम पूर्व सीएम अजीत जोगी के सरकार आवास मरवाही सदन में काम करने वाले संतोष कौशिक की लाश फांसी पर लटकते मिली थी। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों की नजर जब तक उस पर पड़ी, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी।
वहीं, दूसरी ओर कल परिजनों ने संतोष कौशिका की लाश को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने लगभग तीन घंटे तक बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था। उनकी मांग थी कि मामले में निष्पक्ष जांच हो।
Follow us on your favorite platform: