श्योपुर, मध्यप्रदेश। श्योपुर में 12 बांग्लादेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बांग्लादेशी जमातियों के साथ दो ट्रांसलेटर भी हैं। विदेश अधिनियम और धारा 188 के तहत जमातियों पर केस दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र का ये मामला है।
पढ़ें- कोरोना वायरस: देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8856, पिछले 24 घंटे में आ…
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह सभी जमाती दिल्ली मरकज में हुए धार्मिक आयोजन में शामिल होकर लौटे थे। वहां की जानकारी छिपाने और धारा 144 के बीच मस्जिदों में भीड़ जुटाकर आयोजन करने के आरोप में इन सभी पर पुलिस प्रकरण दर्ज हुआ है।
पढ़ें- खरगोन जिले में 2 और धार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक की हो चुकी है मौत
पुलिस जांच में सामने आया है कि बांग्लादेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 22 जमाती दिल्ली मरकज में हुए आयोजन में शामिल होकर श्योपुर आए थे और जानकारी छिपाकर यहां की मस्जिदों रहने लगे। एक अप्रैल को इन सभी जमातियों को मस्जिदों से निकालकर क्वारंटाइन कर दिया गया। इनमें से 12 पर पहले ही एफआईआर हो गई।