रायपुर: राजधानी रायपुर से बोगस बिल लगाकर पुलिस विभाग को चूना लगाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग ने चित्रकूट उपचुनाव के लिए 7 बसें अधिग्रहण की थी। इसके बाद बस संचालक ने 7 बसों का बोगस बिल लगाकर पैसे निकालने की कोशिश की है। मामले की जानकारी होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी बस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार साल 2019 में चित्रकूट उपचुनाव के लिए पुलिस विभाग ने दादा ट्रेवल्स से 7 बसें अधिग्रहण की थी। इन बसों का भुगतान किए जाने के बाद बस संचालक 7 अन्य बसों का बोगस बिल लगाकर 26 लाख रुपए रुपए निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस मुख्यालय में बिल की जांच किए जाने पर मामले का खुलासा हुआ। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दादा ट्रेवलर्स के संचालक राजेश एंड संस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Follow us on your favorite platform: