राहुल-प्रियंका गांधी सहित 153 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज, इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई | FIR Registered Against 153 congress Leader include Rahul gandhi and Priyan gandhi

राहुल-प्रियंका गांधी सहित 153 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज, इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई

राहुल-प्रियंका गांधी सहित 153 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज, इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: October 1, 2020 5:47 pm IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में राज्य के विभिन्न जिलों में धरना प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि गौतमबुद्धनगर के इकोटेक थाने में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सहित 153 लोगों के खिलाफ नमजद मामला दर्ज किया गया है। साथ 50 अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध 155/2020 धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट पंजीकृत किया गया है।

Read More: पत्रकार से मारपीट मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति गठित, 10 दिनों के भीतर सौंपेगी रिपोर्ट

बता दें कि हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी का हल्लाबोल जारी है। गुरुवार को दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था और अब उनके खिलाफ मामला दर्ज ​कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा के पास यूपी पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई, इस दौरान धक्कामुक्की में राहुल गांधी भी जमीन पर गिर पड़े। मामले को लेकर देशभर में सियासत गरमा गई है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2551 नए मरीजों की पुष्टि, 14 की मौत