पार्टी में नाबालिग लड़कियों को बुलाकर पहले पिलाई जाती है शराब, फिर पूरी करते थे हवस, सड़क पर घूमती मिली 6 युवतियां | FIR Registerd on case of Rape with Minors in Bhopal

पार्टी में नाबालिग लड़कियों को बुलाकर पहले पिलाई जाती है शराब, फिर पूरी करते थे हवस, सड़क पर घूमती मिली 6 युवतियां

पार्टी में नाबालिग लड़कियों को बुलाकर पहले पिलाई जाती है शराब, फिर पूरी करते थे हवस, सड़क पर घूमती मिली 6 युवतियां

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 12, 2020 11:40 am IST

भोपाल: एक ओर पूरा प्रदेश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो वहीं दरिंदे ऐसे हालात में भी घिनौनी करतूतों में लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां नाबालिग लड़कियों के साथ यौनशोषण के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपियों के अड्डे में दबिश दी है। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है।

Read More: बैंक में नौकरी नहीं मिली तो खुद खोल डाली SBI की फर्जी ब्रांच, 19 साल के लड़के की प्लानिंग ने उड़ा दिए बड़े-बड़ों के होश

दरअसल रातीबड़ थाना क्षेत्र की पुलिस की टीम कल रात इलाके की गश्त पर निकली थी। इसी दौरान नशे में धुत्त 6 लड़कियां सड़क पर घूमती पाई गई। पुलिस ने जब युवतियों से पूछताछ की तो बताया कि वे पार्टी से लौट रही है। वहीं पुलिस ने जब युवतियों से पूरी जानकारी मांगी तो बताया कि नागालिग लड़कियों को पार्टी में बुलाया जाता है और उनके साथ दुष्कर्म किया जाता है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने शाहपुरा के इलाके के फ्लैट में दबिश दी। युवतियों ने बताया कि इस फ्लैट में युवतियों के साथ शराब पिलाकर दुष्कर्म किया गया।

Read More: ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को भी हुआ कोरोना, परिवार में सिर्फ जया बच्चन ही नेगेटिव