जांजगीर: एसबीआई कियोस्क शाखा संचालक के खिलाफ फिक्स डिपॉजिट के पैसे गबन करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं, एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से शाखा संचालक फरार है। मामले में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद से पुलिस आरोपी शाखा संचालक की तलाश में जुट गई है।
Read More: CAA विरोध: केरल विधानसभा में लगे राज्यपाल वापस जाओ के नारे, विधायकों ने दिखाए पोस्टर
दरअसल मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने एसबीआई कियोस्क शाखा संचालक सोहरत बंजारे पर पैसे गबन करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने फिक्स डिपाजिट के लिए 56 हजार रुपए जमा किए थे, लेकिन सोहरत बंजारे ने पैसे जमा नहीं किए। वहीं, महिला का यह भी कहना है कि उसे आज तक एफडी की रशीद भी नहीं मिली है। फिलहाल सोहरत बंजारे कियोस्क शाखा बंद कर फरार हो गया है।