वाह डॉक्टर साहब! बिना पोस्टमार्टम किए ही तैयार कर दिया पीएम रिपोर्ट, दर्ज हुआ मामला | FIR Registerd against Doctor who make Fake PM Report

वाह डॉक्टर साहब! बिना पोस्टमार्टम किए ही तैयार कर दिया पीएम रिपोर्ट, दर्ज हुआ मामला

वाह डॉक्टर साहब! बिना पोस्टमार्टम किए ही तैयार कर दिया पीएम रिपोर्ट, दर्ज हुआ मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: June 13, 2020 4:22 pm IST

पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव इलाके में बिना पोस्टमार्टम किए पीएम रिपोर्ट तैयार करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद लाश को कब्र से निकालकर फिर से पोस्टमार्टम किया गया है। बताया जा रहा है कि दोबारा पोस्टमार्टम होने के बाद ही ये बात सामने आई कि पहले पोस्टमार्टम किया ही नहीं गया था।

Read More: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत दो विधायकों और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, बिना अनुमति ​धरना प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. किशोर चौहान मनोरा स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ हैं। बीते दिनों एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जहां डॉक्टर किशोर चौहान ने बिना पोस्टमार्टम किए ही पीएम रिपोर्ट तैयार कर दी। लेकिन मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने फिर से पोस्टमार्टम करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद दफनाए गए शव को फिर से निकाला गया और पोस्टमार्टम किया गया। फिर से हुए पीएम में इस बात का खुलासा हुआ है कि जहर का सेवन करने के चलते युवक की मौत हुई थी।

Read More: बर्खास्त श्रमिकों की बहाली को लेकर विधायक ने किया प्रदर्शन, SECL चिरमिरी के जीएम आफिस में पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की

 
Flowers