रायपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में तीन मई लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन एवं जानकारी छिपाने के मामले में 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Read More: जिला प्रशासन ने दी शादी समारोह की अनुमति, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि सरकार ने लोगों से अपील की थी कि जो भी दूसरे राज्यों से या विदेश दौरे से लौटे हैं, वे तत्काल स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल को जानकारी दें, बावजूद इसके कुछ लोग अपने घरों पर छिपे बैठे थे। ऐसे ही लोगों के खिलाफ सरकार ने अपराध दर्ज किया गया है। इन सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।