सौतेली मां और पिता पर लड़की के हांथ बांधकर मारने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई एफआईआर | FIR filed against stepmother and father for killing girl with handgun, video goes viral

सौतेली मां और पिता पर लड़की के हांथ बांधकर मारने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई एफआईआर

सौतेली मां और पिता पर लड़की के हांथ बांधकर मारने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई एफआईआर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: November 12, 2019 2:49 pm IST

विदिशा। विदिशा सिविल थाना अंतर्गत खरी फाटक में रहने वाली एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है, उस लड़की के हाथ बंधे हुए हैं और वह जोर जोर से अपने आप को आपको पिटने से बचाने की गुहार लगा रही है पूरा मामला सिविल थाने में आया है लड़की और उसकी चाची की बेटी एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें — दूसरी मंजिल से एडवेंचर गेम्स के दौरान गिरी छात्रा, स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर, video देखकर हैरान रह जाएंगे

बता दें कि हरी फाटक में रहने वाली 18 साल की विद्या अहिरवार का एक वीडियो जिसमें उसके हाथ बने हुए हैं और वह बहुत जोर से चीख चिल्ला रही है और पिटने से बचने की बात कह रही है। पास में ही रहने वाले पड़ोसियों ने यह वीडियो बनाया है और वायरल किया है और इसको लेकर लड़की के चाचा परिवार के परिजन चाइल्डलाइन पहुंचे, इसके बाद सिविल लाइन थाना पहुंचे तब कहीं एफ आई आर दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें —अवैध परिवहन व भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, वाहन समेत 3368 किवंटल धान- मक्का जब्त

अपने आप को पिटने वाली लड़की की चाची की बहन बताने वाली रंजना अहिरवार ने ही पीड़ित लड़की का वीडियो बनाया है रंजना का कहना है पीड़ित लड़की की मां पहले खत्म हो चुकी है और उसके पिता ने एक दूसरी औरत से शादी कर ली है। वह सौतेली मां और इसके पिता आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं, घर से तेज रोने की आवाज आती है, मैं पीड़ित लड़की जो मेरी चाचा की लड़की है उसके साथ एफ आई आर दर्ज कराने थाने आई थी तब थाने में मेरी f.i.r.दर्ज नहीं हुई तब मैं चाइल्डलाइन पहुंची इसके बाद एफ आई आर दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें — दूसरी मंजिल से एडवेंचर गेम्स के दौरान गिरी छात्रा, स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर, video देखकर हैरान रह जाएंगे

पीड़ित लड़की की सौतेली मां का आरोप है कि वह उन्हें ही मारने दौड़ती है पीछे से हमला कर देती है इसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, वहीं पीड़िता के पिता मोहनलाल भी इसी प्रकार की बात कह रहे हैं तो दूसरी ओर सिविल लाइन थाना की s.i. पीड़िता की रिपोर्ट पर एफ आई आर दर्ज करने की बात कह रही हैं।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/0WPdQ-wQ6mA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers