ग्वालियर। डबरा के समुदन गांव में 17 गायों की मौत मामले में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। IBC24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर मामले के जांच के आदेश देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पढ़ें- कुत्ते के पिल्ले को लेकर युवक ने दो युवतियों को बेरहमी से पीटा, सोश…
आनन फानन में प्रशासन ने मामले की जांच की और लापरवाही बरतने वाले 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बता दें समुदन गांव में एक साथ 17 गायों की मौत हो गई थी। मौत के बाद गायों को स्कूल परिसर में दफना दिया गया था।
पढ़ें-कई शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करेगी सरकार, नकल करने के बाद भी…
आपको बता दें कि स्कूल के कमरे में मृत गायों की सूचना मिली थी। जब लोग पहुंचे तो वहां 17 गायों की लाश मिली थी। कहा जा रहा है कि अमसाजिक तत्त्वों ने गायों को कमरे में बंद कर दिया था। भूख और प्यास से उनकी मौत हो गई थी।
पढ़ें- टीआई की मां का रौब, महिला और बच्चे को डंडों से पीटा.. देखिए
पटवारियों की गुंडगर्दी