जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसूत्र के दौरान शुक्रवार को एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट का विरोध होने पर वकीलों ने 16 जुलाई को प्रदेश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। राज्य में किसी भी अदालत में पैरवी नहीं की जाएगी। वकीलों ने इसी सत्र में प्रोटेक्श एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें- नागिन धुन पर ऐसे थिरके आईपीएस अधिकारी.. बन गए ‘झोल टू राम’.. देखें .
बता दें आज सदन में प्रोटेक्शन एक्ट बिल पर तीन मंत्रियों ने विरोध जताया। मंत्रियों के विरोध जताने पर राज्य के वकील आक्रोशित हैं। इसी सत्र में बिल पेश करने की मांग को लेकर राज्यभर के वकील 16 जुलाई को हड़ताल कर प्रदर्शन करेंगे। इस दिन प्रदेशभर में वकील किसी की भी पैरवी नहीं करेंगे।
पढ़ें- सदन में दिवंगत नेताओं के लिए रखा गया 2 मिनट का मौन, सोमवार तक कार्यवाही स्थगित
नागिन धुन पर ऐसे थिरके आईपीएस अफसर.. बन गए ‘झोल टू राम’
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/5XHvP4Esvlw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
20 hours ago