बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..कंस्ट्रक्शन मशीनों के साथ पटाखों पर भी लागू होंगे नियम.. यहां के लिए आदेश | Fine up to 1 lakh for playing loudspeaker without permission

बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..कंस्ट्रक्शन मशीनों के साथ पटाखों पर भी लागू होंगे नियम.. यहां के लिए आदेश

बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..कंस्ट्रक्शन मशीनों के साथ पटाखों पर भी लागू होंगे नियम.. यहां के लिए आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: July 10, 2021 7:32 am IST

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार अब ध्वनी प्रदूषण के लिए सख्त कदम उठाना शुरू कर दी है। बिना परमिशन लिए लाउडस्पीकर या पब्लिक एडेसिंग सिस्टम बजाया तो एक लाख तक का जुर्माना देना पड़ेगा। 

पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के मामले में 1 महिला गिरफ्तार, हेलमेट पहने दंपति ने दिया था वारदात को अंजाम

डीजी सेट के शोर के लिए भी उसके साइज के अनुरूप 10 हजार से एक लाख रुपये तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। ऐसे मामलों में उपकरण को भी सीज कर लिया जाएगा। डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी) ने सभी संबंधित विभागों को ध्वनि प्रदूषण के इन नए जुर्मानों की जानकारी दे दी है और इन्हें लागू करने को कहा है।

पढ़ें- डांस फ्लोर पर डांस करते Oops मोमेंट का शिकार हो गईं…

साल 2020 में सीपीसीबी ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर यह नए जुर्माने प्रस्तावित किए थे। एनजीटी ने इन्हें मंजूर कर लिया था। जिसके बाद इस साल अप्रैल में सीपीसीबी ने इन प्रस्तावों को लागू करने के लिए निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद अब डीपीसीसी ने पुलिस और अन्य एजेंसियों को इसे लागू करने के करने को कहा है।

पढ़ें- यूपी में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दि…

शादी समारोह व अन्य धार्मिक आयोजनों में यदि पटाखे का इस्तेमाल किया जा रहा है तो रेजिडेंशल और कमर्शल जोन में 10 हजार और साइलेंट जोन में 30 हजार रुपये तक का जुर्माना होगा। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट तय मानकों से अधिक शोर करते हैं तो उन पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा।

पढ़ें- डेनिम जैकेट में बंगाली बाला राइमा सेन का बोल्ड लुक वायरल, हॉटनेस देख सावन में लग जाएगी आग

साथ ही उपकरण को भी सीज कर लिया जाएगा। रिहायशी या कमर्शल इलाकों में पटाखे जला रहा है तो उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना होगा। लेकिन यदि पटाखा साइलेंट जोन में जलाया जा रहा है तो यही जुर्माना 3000 रुपये का होगा। इसके अलावा पब्लिक रैली।

 

 

 
Flowers