7th Pay Commission: सरकार के इस फैसले के बाद दोगुनी हो सकती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, जानिए क्या है योजना | Finance department will take designation soon on 7th pay commission

7th Pay Commission: सरकार के इस फैसले के बाद दोगुनी हो सकती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, जानिए क्या है योजना

7th Pay Commission: सरकार के इस फैसले के बाद दोगुनी हो सकती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, जानिए क्या है योजना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: June 8, 2019 1:49 pm IST

नई दिल्ली: नई सरकार में वित्त मंत्रालय का चार्ज मिलने के बाद ​वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक्शन मोड पर काम कर रहीं है। पद संभालते ही उन्होंने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मांगों के बारे में ब्रीफिंग दी थी। इस लिहाज ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की मांग जल्द ही पूरी की जा सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों की मांग को लेकर सरकार गंभीर है और उन्हें निराश नहीं करना चाहती। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि ये चीजें उनकी प्राथमिकता में हैं या नहीं। ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में संकेत दिए थे।

Read More: जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी

दरअसल वेतन आयोग की सिफारिशों और केंद्रीय कर्मचारियों के वेतनमान के मामले पर कार्मिक मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ही विचार करती है, क्योकि इन दोनों मंत्रालयों द्वारा ही इन मामलों पर अंतिम फैसला लिया जाता है। हालांकि फैसलों पर मुहर कार्मिक मंत्रालय लगाता है।

Read More: भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इमरान खान ने पीएम मोदी से की संवाद की गुजारिश

इसी बीच सूत्रों का कहना है कि इस मासले को मोदी सरकार 4-6 महीने के भीतर ही कोई फैसला लेगी, जल्दबाजी किए जाने पर कर्मचारियों को ही नुकसान का सामना करना होगा। अगर निर्णय में जल्दबाजी की गई तो कर्मचारियों की सैलरी हद से हद 2 हजार रुपए ही बढ़ेगी। अगर सरकार ने 2 हजार रुपए तक सैलरी में बढ़ोतरी की तो एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों को निराश होना पड़ेगा।

Read More: लगातार जारी है प्रशासनिक सर्जरी का दौर, 3 IAS अफसरों का तबादला

बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से मिनिमम पे को 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 26 हजार करने की मांग कर रहे हैं। यानी वे इसमें आठ हजार रुपए की सीधी बढ़ोतरी चाहते हैं। लोकसभा चुनाव के समय अटकलें थीं कि सरकार किसी भी हालत में सरकारी कर्मचारियों को निराश नहीं करेगी और वेतन बढ़ोतरी को लेकर बड़ा ऐलान करेगी, पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

 
Flowers