रायपुर: मैट्स यूनिवर्सिटी में छात्रों के देा गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एमएससी सेकेंड ईयर के छात्र प्रभाकर झा को सिर पर गंभीर चोट लगी। इसके बाद छात्रों ने कैंपस में हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि कालेज में बीबीए फर्स्ट इयर का छात्र शोएब ढेबर कालेज में वर्चस्व बनाना चाहता है, इसके लिए छात्रों के साथ आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता है। लेकिन राजनीतिक रसूख के कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन मामले को दबा देता है। वर्चस्व बनाने की लड़ाई में गुरुवार केा प्रभाकर और शोएब के बीच मारपीट हुई।
प्रभाकर ने देवेंद्र नगर थाने में शोएब ढेबर के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि शोएब ने उस पर चाकू से हमला किया, जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई। जबकि कालेज प्रबंधन, परिसर में किसी तरह की घटना से इंकार कर रहा है। इधर प्रभाकर की शिकायत के बाद रितेश छाबड़ा नाम के छात्र ने भी प्रभाकर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर दोनेां पक्षों डाक्टरी जांच करवाई गई, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर शिकायत वापस ले ली।