क्या आपने देखा है बाघों की लड़ाई का लाइव वीडियो? नहीं तो देखिए कैसे वर्चस्व के लिए आपस में भिड़े दो नर बाघ | Fight Between Two Tiger in kanha kisli national park

क्या आपने देखा है बाघों की लड़ाई का लाइव वीडियो? नहीं तो देखिए कैसे वर्चस्व के लिए आपस में भिड़े दो नर बाघ

क्या आपने देखा है बाघों की लड़ाई का लाइव वीडियो? नहीं तो देखिए कैसे वर्चस्व के लिए आपस में भिड़े दो नर बाघ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 9, 2020 3:03 am IST

मंडला: कान्हा नेशनल पार्क में एक बार फिर पर्यटकों को बाघों की अटखेलियों का नजारा देखने को मिला। दो नर बाघों के बीच हो रही फाइटिंग को देखकर पर्यटक खुद को रोक नहीं पाए और इसके कैमरे में कैद कर लिया। बताया गया कि टाइगर रिजर्व के सरही जोन की सौंफ बीट में फाइटिंग करते देखा गया है। M 3 & T 67 दोनों नर बाघ अपने इलाके में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे थे।

Read More: बारिश के बाद कई इलाकों में कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में 6 तो अमरकंटक में 4 डिग्री पहुंचा पारा

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में दो बाघ एक बाघिन को उसकी ही टेरिटरी में जाकर इंप्रेस करते कैमरे में कैद हुए थे। लेकिन बाघिन है कि दोनों शेरों को भाव नहीं दिया। दोनों ही बाघ-बाघिन को इंप्रेस करने के चक्कर में आपस में लड़ाई भी कर लेते है। इसके बावजूद बाघिन आकर्षित नहीं होती है। इसके बाद दोनो बाघ थक हारकर वापिस लौट जाते हैं और बाघों द्वारा बाघिन को इंप्रेस करने की ये प्यारी सी तस्वीर वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर ली।

Read More: ग्रामीणों ने आपसी समझबूझ से चुन लिए पंच-सरपंच, निर्विरोध हुआ चुनाव

 
Flowers