भारत में पहली बार आयोजित होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप स्थगित, कोरोना बना बाधा | FIFA U-17 Women's World Cup postponed for the first time in India, Corona became obstacle

भारत में पहली बार आयोजित होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप स्थगित, कोरोना बना बाधा

भारत में पहली बार आयोजित होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप स्थगित, कोरोना बना बाधा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: April 4, 2020 5:07 am IST

नईदिल्ली। नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को भी कोरोना वायरस महामारी के कारण अब स्थगित कर दिया गया है, यह टूर्नामेंट इस साल 2 से 21 नवंबर तक भारत में खेला जाना था। फीफा ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी, फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को स्थगित करने का निर्णय फीफा-कन्फेडरेशंस वर्किंग ग्रुप ने लिया।

ये भी पढ़ें:बल्लेबाज शिखर धवन पत्नी के साथ इस गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख झूमने…

फीफा के वर्किंग ग्रुप ने फीफा अंडर -20 महिला वर्ल्ड कप पनामा / कोस्टा रिका 2020 को स्थगित करने का फैसला किया, जो अगस्त / सितंबर 2020 में होना था, साथ ही उसने भारत में इस साल नबवंबर में होने वाले फीफा अंडर -17 महिला वर्ल्ड कप को भी स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें: इस विदेशी खिलाड़ी ने दिया आईपीएल आयोजन का बेहतर विकल्प, टी- 20 विश्…

बता दें कि टूर्नामेंट में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन वैश्विक संकट के कारण अब तक कुछ ही क्वालिफाइंग इवेंट्स हो पाए हैं। फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2 से 21 नवंबर तक देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में आयोजित किया जाना था। भारत में पहली बार अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन होना था।

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में सचिन, गांगुली, विराट सहित 40 खिलाड़ी देंगे …