मुंगेर: प्रदेश के मुंगेर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां शादी के कुछ ही घंटे बाद ही दुल्हन की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। कुछ घंटे पहले ही दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाले पति ने दुल्हन की अर्थी को कांधा और मुखाग्नि दी।
दरअसल मामला अफजल नगर पंचायत की खुदिया गांव का है, जहां रंजन यादव उर्फ रंजय की बेटी निशा कुमारी की शादी 8 मई को तय हुई थी। तय समय पर शादी हुई। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। देर रात सिंदूरदान की रस्म होने के बाद निशा की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन तब तक निशा की तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई थी। हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने युवती को भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था, उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। अचानक दुल्हन की मौत की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
रविवार शाम को युवती का शव गांव लाया गया, जहां सात फेरे लेने वाले युवक ने निशा की अर्थी को कांधा दिया और मुखाग्नि भी दी। वहीं, दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि निशा एक सप्ताह से सर्दी-खांसी से पीड़ित थी। शादी की रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
Follow us on your favorite platform:
लुधियाना में चोरी के शक में महिला और उसकी तीन…
3 hours agoट्रंप की वापसी के साथ ‘टैरिफ’ घरेलू शब्द बन गया…
9 hours ago