आकाश को आया बुखार, जेल में इलाज जारी, पूर्व मंत्री ने कहा- अभी प्रोविजन पीरियड है, जल्द सीख जाएगा | fever to aakash vijayvargiy in jail

आकाश को आया बुखार, जेल में इलाज जारी, पूर्व मंत्री ने कहा- अभी प्रोविजन पीरियड है, जल्द सीख जाएगा

आकाश को आया बुखार, जेल में इलाज जारी, पूर्व मंत्री ने कहा- अभी प्रोविजन पीरियड है, जल्द सीख जाएगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: June 27, 2019 6:49 am IST

इंदौर। कानून हाथ में लेने बीजेपी के ‘गुंडा’ विधायक आकाश विजयवर्गीय का टेंपरेचर बढ़ गया है। जेल में रात गुजारने के बाद उन्हें बुखार आ गया है। जेल प्रबंधन से उन्होंने बुखार आने की बात कही है। उनका प्राथमिक उपचार जेल में ही किया जा रहा है।

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- बीजेपी को नियम, कानून, और संविधान पर नहीं है भरोसा

अभी तक वो जेल कर्मचारियों से शालीनता से पेश आए हैं। बता दें मारपीट मामले के बाद भोपाल में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक रद्द कर दी गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी दूरी बना ली है। इंदौर में राकेश सिंह सदस्यता अभियान की बैठक लेने वाले थे। आकाश विजयवर्गीय के बाद दौरा रद्द कर दिया गया। राकेश सिंह दिल्ली रवाना हो गए।

बीजेपी का ‘गुंडा’ विधायक

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आकाश का बचाव करते हुए उसका प्रोविजन पीरियड चल रहा है जल्द सीख जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आकाश की नियत पर संदेह नहीं किया जा सकता। उसने खुद या परिवार के लिए बल्ला नहीं उठाया। उसने केवल जनता के लिए लड़ा।

पढ़ें- एसपी ने 7 आरक्षक को किया बर्खास्त, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार प…

जेल में आकाश को आया बुखार

आकाश के पुलिस हिरासत में जाने के बाद समर्थकों में भी जोश कम दिख रहा है। जेल में अब तक विजयवर्गीय समर्थक नहीं पहुंचे। इस बीच जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। आकाश को जेल के बैरक नंबर 6 में दो लोगों के साथ रखा गया है। अब सेशन कोर्ट में उनकी जमानत याचिका लगाई जाएगी।

 
Flowers