पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहीं महिला बाइक राइडर्स, 1500 किलोमीटर के सफर पर निकला है 15 सदस्यीय दल | Female bike riders are awakening for environmental protection 15-member team set out on 1500 km journey reached first stop

पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहीं महिला बाइक राइडर्स, 1500 किलोमीटर के सफर पर निकला है 15 सदस्यीय दल

पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहीं महिला बाइक राइडर्स, 1500 किलोमीटर के सफर पर निकला है 15 सदस्यीय दल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: November 22, 2020 2:45 am IST

नैनपुर। 15 सदस्यीय महिला बाइक सवारों का दल मंडला जिले की नैनपुर तहसील पहुंचा । पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यावरण को लेकर जागरूकता का संदेश देने ये महिलाएं सफर पर निकली हैं। ये महिला बाइकर्स कुल 1500 किलोमीटर का सफर तय करेंगी ।

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयारोग्य अस्पताल की महिला डॉक्टरों को वीरता को किया सलाम, आग

भोपाल से 19 नवम्बर को ये दल चला था । पर्यटन मंत्री उषा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बाइकर्स ग्रूप को रवाना किया था ।

ये भी पढ़ें- AIPC की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कोरोना वैक्सीन की

बाइक राइडर ग्रुप सतपुड़ा, पेंच टाइगर रिजर्व होते हुए कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचेगा । इनकी यात्रा का 25 नवंबर को भोपाल में ही समापन होगा

 
Flowers