नई दिल्ली: पबजी के टक्कर में अभिनेता अक्षय कुमार ने FAU-G गेम लॉन्च करने का ऐलान किया था, लेकिन गेम अभी तक लॉन्च नहीं हुआ था। हालांकि लोगों को इस गेम का बेसब्री से इंतजार था, तो आपको बता दें कि इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। अक्षय कुमार ने FAU-G की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। यह गेम 26 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि FAU-G गेम का ऐलान करीब 4 माह पहले किया गया था। इसका प्री-रजिस्ट्रेशन पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। गेम के प्री रजिस्ट्रेशन के 24 घंटों के दरम्यान करीब 10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
Read More: गुलाबों से हुआ सीएम भूपेश बघेल का स्वागत, मंत्री-अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जुटे समर्थक
FAU-G गेम को बनाने वाली कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का ऐलान करते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 14,000 फीट की ऊंचाई 34.7378 डिग्री नार्थ 78.7780 डिग्री ईस्ट और माइनस 30 डिग्री तापमान में लद्दाख में LAC के नजदीक भारतीय सैनिक अपने शौर्य प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में एक संगीत सुनाई दे रहा है।
Read More: जम्मू कश्मीर में ‘बलि का बकरा’ बन गये हैं मुख्यधारा के राजनीतिक दल : महबूबा मुफ्ती
दशहरे के दिन जारी हुआ था PUB-G की टीजर
PUB-G गेम के टीजर वीडियो को दशहरा के मौके पर जारी किया गया था। बता दें कि भारत में PUBG बैन के बाद ही FAU-G गेम का ऐलान किया गया था। बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar की तरफ से भी एक ट्वीट करके FAUG Games का टीजर जारी करके गेम्स के बारे में जानकारी दी गई थी। FAUG गेम में भी गालवान घाटी को प्रमुखता से दिखाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि FAUG Games का पहला एपिसोड गालवान घाटी (Galwan Valley) की घटना पर आधारित होगा, जहां भारतीय सैनिक अपने शौर्य को प्रदर्शन करेंगे।
Whether it’s a problem within the country or at the border…these Bharat Ke Veer always stand tall. They are our Fearless And United Guards, our FAU-G! Witness the anthem
Pre-register now https://t.co/8cuWhoHDBh
Launch 26/1@VishalGondal @nCore_games @BharatKeVeer #FAUG pic.twitter.com/ctp5otrjLE— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 3, 2021