भतीजे ने बुआ और उसके आशिक को पकड़ा इस हाल में, प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर काट दिया 14 साल के लड़के का गला | Father's sister and his Lover Killed 14 year nephew

भतीजे ने बुआ और उसके आशिक को पकड़ा इस हाल में, प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर काट दिया 14 साल के लड़के का गला

भतीजे ने बुआ और उसके आशिक को पकड़ा इस हाल में, प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर काट दिया 14 साल के लड़के का गला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: June 3, 2021 2:50 pm IST

आजमगढ़: 14 साल के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए मृतक की बुआ सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है ​कि गिरफ्तार युवक मृतक की बुआ का आशिक है और दोनों ने मिलकर ही नाबालिग को मौत के घाट उतारा था।

Read More: इस जिले के 476 जूनियर डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, अस्पतालों की बिगड़ेगी व्यवस्था

मिली जानकारी के अनुसार 23 मई को मृतक सत्यम अपने दो भाई शिवम और सौरभ के साथ मझुई नदी के किनार श्मशान घाट के पास पशु चराने गया था। शिवम और सौरभ शाम होते ही लौट आए, लेकिन सत्यम नहीं लौटा। इसके बाद सत्यम के पिता ने उसकी तलाश की, तो उसकी लाश एक अधूरे मकान में मिली। इसके बाद सत्यम के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Read More: ‘जूडा’ की राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस, कहा ‘सरकार की दमनकारी नीति के आगे नहीं झुकेंगे..जारी रहेगी हड़ताल…देगें सामूहिक इस्तीफा’

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि सत्यम की बुआ और गांव के ही एक युवक का अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच अफेयर की बात सत्यम को पता चल गया था। सत्यम कही अफेयर की बात का खुलासा न कर दे इसलिए उन्होंने हत्या कर दी।

Read More: 13 गंभीर बीमारियों से पीड़ित है 14 दिन की बच्ची, समाजसेवियों ने बच्ची और परिजनों को इलाज के लिए भेजा मुंबई

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सत्यम की बुआ और उसके आशिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। वहीं, दोनों के बताए हुए ठिकाने पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की कटारी भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की बुआ और उसके आशिक को जेल भेज दिया है।

Read More: PM मोदी ने तोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- खिलाड़ियों की हर जरुरत को रखें शीर्ष प्राथमिकता पर

 
Flowers