एकतरफा प्यार में पागल हुआ दो बच्चों का बाप, किसी और से तय हुई युवती की शादी तो कर डाला ये कांड | Father of Two Child Attack by acid on Girl due to one sided love

एकतरफा प्यार में पागल हुआ दो बच्चों का बाप, किसी और से तय हुई युवती की शादी तो कर डाला ये कांड

एकतरफा प्यार में पागल हुआ दो बच्चों का बाप, किसी और से तय हुई युवती की शादी तो कर डाला ये कांड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: June 8, 2021 5:18 pm IST

रीवा: वो दो बच्चों का बाप था। फिर भी मोहल्ले की युवती से एकतरफा इश्क में सिरफिरा हो गया था। लड़की कई बार उसे इनकार कर चुकी थी और उसकी कहीं और शादी फिक्स हो गई थी। इस बात से गुस्साए आरोपी ने सो रही युवती पर एसिड फेंककर उसकी जान लेने की कोशिश की। इस दौरान उसके साथ दो नाबालिग भतीजी भी सो रही थी जो भी हमले से घायल हो गई।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले को दी 285 करोड़ रुपए की सौगात, अंडा से मिनीमाता चौक सड़क उन्नयन को मंजूरी

ये घटना रीवां के जनेह इलाके में हुई। जिसके बाद पुलिस ने उमाशंकर नायक नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एसिड खरीदने के बाद युवती पर फेंकने के लिए तड़के तीन बजे उसके घर पहुंच गया। फिर छत से टीन का शेड हटाकर उस पर तेजाब फेंका था। युवती समेत दोनों बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है। 

Read More: देश में अव्वल छत्तीसगढ़, मनरेगा में वन अधिकार पट्टाधारी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार देने में पहले स्थान पर, सालाना लक्ष्य का 25 फीसदी काम पूरा

 
Flowers