जबलपुरः अवैध कारोबार के खिलाफ शिवराज सरकार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर में पुलिस ने शुक्रवार को जुंआ किंग कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के पिता को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम था। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के पिता बाबू नाटी सोनकर को गिरफ्तार किया है। बाबू नाटी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में अपराध दर्ज था और वह लंबे समय से फरारा था। फिलहाल जिला प्रशासन ने बाबू नाटी को 6 वारंट में जेल भेजा है।