पिता को मिला बेशकीमती हीरा तो पुत्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, फिर पुलिस ने भी आजमाया फिल्मी तरीका | Father gets prized diamond and son plans to kidnap himself Then the police also tried the film method

पिता को मिला बेशकीमती हीरा तो पुत्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, फिर पुलिस ने भी आजमाया फिल्मी तरीका

पिता को मिला बेशकीमती हीरा तो पुत्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, फिर पुलिस ने भी आजमाया फिल्मी तरीका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: August 11, 2020 10:36 am IST

पन्ना । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले अंतर्गत बृजपुर थाना क्षेत्र में पुत्र ने अपने पिता से बड़ी रकम ऐंठने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच दी। आरोपी ने करीब 6 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 2020 का प्रोमो रिलीज, लॉकडाउन पर आधारित होगा इस बार का शो…

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक आदिवासी युवक के अपहरण का मामला सामने आया था । युवक पहले तो घर से गायब हो गया फिर आवाज बदलकर अपने परिवार वालों को फोन लगाकर अपने ही अपहरण के लिए फिरौती की मांग की। परिजनों ने अपहरणकर्ता की धमकी की परवाह ना करके मामले की जानकारी बृजपुर पुलिस को दे दी।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बोलीं- मीडिया मुझे बता रही दोषी, सुप्रीम को.

पुलिस ने जब युवक की सरगर्मी से तलाश की तो तकरीबन 6 घंटे बाद ही उसे एक सुराग हाथ लगा। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने अपहरित युवक को बरामद कर लिया । अपहृत युवक से जब पूछताछ की गई तो युवक ने अपहरण करने वालो के जो नाम बताए उनके मोबाइल नंबरों को सायबर सेल से ट्रेस किया गया तो पता चला कि सभी की लोकेशन अलग- अलग है, जिसके बाद पुलिस को युवक पर ही शक हुआ, अपहरित युवक से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें अपहरित आदिवासी युवक ने बताया कि उसने अपने पिता से रकम वसूलने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें- रैपर बादशाह से 10 घंटे तक चली पूछताछ, फेक फॉलोअर्स केस में बढ़ी परे…

स्थानीय लोगों की मानें तो युवक के पिता को बीते दिनों एक बेशकीमती हीरा मिला है, जिसे युवक के पिता के द्वारा ब्लैक मार्केट में बेचा गया था। युवक ने पिता इस रकम में से हिस्सा मांगा था, मांगने के बावजूद रकम नहीं मिलने पर युवक नाराज हो गया था, इसके बाद युवक ने अपने पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने हीरा मिलने की बात पर फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया है। पुलिस ने पूरे  मामले की जांच की बात कही है।

 

 

 
Flowers