ओडिशा: गंजम जिले में रहने वाले एक शख्स ने मानवता की अनूठी मिशाल पेश की है। पिता की मानवता को ओडिशा सरकार ने भी सलाम किया है। दरअसल यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे के 6 महत्वपूर्ण अंग दन करने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि ऐसा ऐलान करने वाले शख्स के बेटे का नाम सूरज है, जिसका ब्रेन डेड हो चुका है। इसके बाद परिजनों ने उनके महत्वपूर्ण अंगों को दान करने का फैसला लिया है।
Read More: रितिक रोशन की फैन थी पत्नी, पति नहीं कर सका बर्दाश्त, उतारा मौत के घाट फिर कर ली खुदकुशी
Odisha Chief Minister’s Office (CMO): CM met Suraj’s parents & highly appreciated their noble act saying that it will be an exemplary inspiration to society. CM announced an award of ₹5 lakhs from Chief Minister’s Relief Fund (CMRF) in recognition of the inspiring act. https://t.co/gKwszCaua0
— ANI (@ANI) November 11, 2019
Read More: कार में रोमांस कर रही थी बॉलीवुड एक्ट्रेस, अचानक आ धमका कांस्टेबल, फिर…
सूरज के परिजनों की इस पहल को सीएम नवीन पटनायक ने जमकर सराहा है। साथ ही सूरज के माता-पिता से मुलाकात की और उनके महान कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज के लिए एक अनुकरणीय प्रेरणा होगी। सीएम ने प्रेरक अधिनियम की मान्यता में मुख्यमंत्री राहत कोष (CMRF) से 5 लाख के पुरस्कार की घोषणा की है। वहीं, उन्होंने सूरज के नाम से सालाना अवार्ड की घोषणा की है।