पिता और भाइयों ने अपने ही घर की बेटी को पेड़ पर लटकाकर डंडों से पीटा, चीखती रही, मिन्नतें करती रही लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा | Father and brothers beat the girl with sticks by hanging her on a tree, kept screaming

पिता और भाइयों ने अपने ही घर की बेटी को पेड़ पर लटकाकर डंडों से पीटा, चीखती रही, मिन्नतें करती रही लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा

पिता और भाइयों ने अपने ही घर की बेटी को पेड़ पर लटकाकर डंडों से पीटा, चीखती रही, मिन्नतें करती रही लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: July 3, 2021 4:32 am IST

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। अलीराजपुर के फुटतालाब गांव में बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 19 साल की युवती से उसके ही भाई और पिता ने बेरहमी से पिटाई कर दी।

पढ़ें- आलिया का खुलासा.. 14 की उम्र में किया था पहली बार KISS, इस एक्सपीरियंस पर लोगों ने दिया ऐसा जवाब..

युवती को पेड़ पर लटकाकर झुलाया… फिर डंडों से पीटते रहे परिजन। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 परिजनों को गिरफ्तार किया है। 

पढ़ें- कैनाल रोड मोड़ पर दो वाहनों की भिड़ंत, मिल्क वैन के…

वीडियो में युवती चीखती रही, मिन्नतें करती रही, फिर भी परिजन पीटते रहे। किसी का भी दिल नहीं पसीजा। आसपास के लोग भी तमाशबीन बनकर देखते रहे। 

पढ़ें- अहमद पटेल के दामाद और एक्टर डीनो मोरिया की संपत्ति …

घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर बोरी थाने के बड़े फुटतालाब गांव की है। युवती का कुसूर बस इतना था कि वो बिना बताए अपने मामा के यहां चली गई थी। यह बात पीड़ित के मायके वालों को पता चली।

पड़ें- 7th pay commission, 3 डीए और बढ़ी हुई सैलरी के साथ …

वह इस बात से बहुत नाराज थे। उन्हें लगा कि युवती घर से भाग गई है। वह उसे 28 जून को वापस फुटतालाब ले आए। इसके बाद इसी बात पर शाम करीब 5 बजे उसकी जमकर पिटाई की। पीड़िता का पति काम से गुजरात गया था तो उसने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ गया था। 

 
Flowers