स्पेशल चाइल्ड्स के लिए फैशन शो का आयोजन, रैंप वॉक कर बिखेरे जलवे | Fashion show organized for special children

स्पेशल चाइल्ड्स के लिए फैशन शो का आयोजन, रैंप वॉक कर बिखेरे जलवे

स्पेशल चाइल्ड्स के लिए फैशन शो का आयोजन, रैंप वॉक कर बिखेरे जलवे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: December 7, 2019 3:40 pm IST

रायपुर। राजधानी में अविनाश ग्रुप द्वारा होप प्लस फाउंडेशन और लिटिल सीड्स चाइल्ड डेवेलपमेंट सेंटर के सहयोग से स्पेशल चाइल्ड के लिए फैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें 40 स्पेशल चाइल्ड ने अलग अलग वेशभूषा में रैंप वॉक किया।

यह भी पढ़ें — किसानों को स्वावलंबी बनाने की नई पहल, सीएम भूपेश बघेल ने कहा गोबर को न समझें बेकार, अब यह बाजार की वस्तु

आपको बता दें कि अविनाश ग्रुप का अविनाश सक्षम और लिटिल सीड्स चाइल्ड डेवलपमेन्ट सेंटर ये दोनों ही सेंटर स्पेशल चाइल्ड के इलाज से लेकर इनकी मानसिक और शारीरिक सुधार पर काम कर रहें हैं….जिसके लिए इस तरह की एक्टिविटीज हर साल कराते हैं।

यह भी पढ़ें — सोशल मीडिया पर वायरल खबर से आबकारी विभाग में हड़कंप, कलेक्टर ने एसडीएम को सौंपा जांच का जिम्मा

इन बच्चों को समाज में समान सम्मान दिलाने के लिए होप प्लस फाउंडेशन का भी अथक प्रयास रहा हैं। आज के लोगों में जागरुकता की कमी से स्पेशल चाइल्ड के सामान्य होने के गुंजाइश कम होती जी रही है इस तरह के कार्यक्रम करवा कर समाज में जागरुकता लाना मुख्य उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें — सीएम के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश, महिलाओं की हर संभव मदद के लिए रहें अलर्ट

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/OmIhCOOPIMg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>